
Lok Sabha Election Phase 4 Voting: देश में लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण की वोटिंग की जा रही है. इस फेज में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान किया जा रहा है. जहां 1717 उम्मीदवार मैदान पर है. वहीं मतदान के बीच एक बार फिर बंगाल में टीएमसी और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई है. वहीं टीएमसी के नेता ने भाजपा पर वोटरों को प्रभावित करने का आरोप लगाया है.
बता दें कि बंगाल के दुर्गापुर में टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई है. वहीं वीरभूम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर आरोप लगाया कि एक मतदान केंद्र के बाहर बने उनके स्टॉल को टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने तोड़कर गिरा दिया. टीमसी नेता राम प्रसाद हलदर ने कहा कि सुबह 6 बजे से केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ भाजपा के लोग आ रहे हैं और वोटरों को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं. हमने इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, हमारे साथ वोटर भी शामिल थे. वो पोलिंग एजेंट्स को बूथ से बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं. केंद्रीय बलों द्वारा लोगों को धमकी दी जा रही है और उन्हें प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है.

किस राज्य में कितनी सीटों पर चुनाव
बता दें कि चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की 25, बिहार की 40 में से 5, झारखंड की 14 में से 4, मध्य प्रदेश की 29 में से 8 और महाराष्ट्र की 48 में से 11 के लिए मतदान चल रहा है. इसके अलावा ओडिशा की 21 में से चार, तेलंगाना की 17 की 17 सीटों, उत्तर प्रदेश की 80 में से 13, पश्चिम बंगाल की 42 में से आठ और जम्मू-कश्मीर की पांच में से एक सीट के लिए वोट डाले जा रहे हैं.
जानिए कहां कितनी वोटिंग
- पश्चिम बंगाल- 32.78%
- मध्य प्रदेश- 32.38
- उत्तर प्रदेश- 27.12%
- झारखंड- 27.40%
- तेलंगाना- 24.31%
- ओडिशा- 23.28%
- आंध्र प्रदेश- 23.10%
- बिहार-22.54%
- महाराष्ट्र- 17.51%
- जम्मू-कश्मीर-14.54%