Chhattisgarh

BREAKING : इस लोकसभा क्षेत्र में मतदान से पहले आई मौत, पोलिंग बूथ पर बुजुर्ग ने तोड़ा दम

जशपुर. प्रदेश में जारी मतदान के बीच सरगुजा लोकसभा क्षेत्र से दुखद खबर सामने आई है. जशपुर जिले में लोदाम के जामटोली मतदान केंद्र क्रमांक 303 में एक बुजुर्ग मतदान करने पहुंचे थे. लेकिन मतदान करने से पहले बुजुर्ग की मौत हो गई. जानकाीर के मुताबिक वृद्ध मृतक का नाम तारसियुस टोप्पो बताया जा रहा है. वहीं मौत की वजह का पता नहीं चल पाया है.

बता दें कि प्रदेश की 7 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, सरगुजा सीट पर वोट डाले जा रहे हैं. 7 लोकसभा सीट के 58 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. वहीं निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुतबिक प्रदेश में दोपहर 3 बजे तक 58.19 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिसमें सबसे ज्यादा वोटिंग रायगढ़ लोकसभा में हुई है. वहीं बिलासपुर लोकसभा में सबसे कम मतदान हुआ है.

Show More

Related Articles

Back to top button