NationalPolitics

Lok Sabha Elections Phase 3: 93 सीटों पर 3 बजे तक 50 फीसदी से अधिक मतदान, जानिए 11 राज्यों में कहां कितनी हुई वोटिंग…

Lok Sabha Elections Phase 3: देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान किया जा रहा है.11 राज्य समेत केंद्रशासित प्रदेश की 93 सीटों पर कुल 1300 उम्मीदवारों को भविष्य आज ईवीएम में कैद हो जाएगा. वहीं 93 सीटों पर 3 बजे तक के आंकड़ें सामने आए हैं. पश्चिम बंगाल में अब तक सबसे ज्यादा वोटिंग की गई है.

कहां कितना प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है. दोपहर 3 बजे तक औसतन 50.71 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. असम में 63.08%, बिहार में 46.69%, छत्तीसगढ़ में 58.19%, दादरा और नगर हवेली और दमन दीव में 52.43 %, गोवा में 61.39 %, गुजरात में 47.03%, कर्नाटक में 54.20%, मध्य प्रदेश में 54.09%, महाराष्ट्र में 42.63%, उत्तर प्रदेश में 46.78% और पश्चिम बंगाल में 63.11% वोटिंग हुई है.

बता दें कि तीसरे चरण में 8 सीटें ऐसी हैं, जो चर्चा का विषय बनी हुई है. गांधीनगर, मैनपुरी, बहरामपुर, बारामती, विदिशा, गुना, राजगढ़ और बदायूं शामिल है. गांधीनगर से अमित शाह, मैनपुरी से डिंपल यादव, बहरामपुर से युसुफ पठान और अधीर रंजन, बारामती से सुप्रिया सुले, विदिशा से शिवराज सिंह चौहान, गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजगढ़ से दिग्विजय सिंह और बदायूं से शिवपाल सिंह यादव के मैदान में उतरने से चुनाव रोचक हो गया है.

Show More

Related Articles

Back to top button