अब रायपुर एयरपोर्ट में भी मिलेगा डीजी यात्रा का फायदा, जानिए क्या है ये DigiYatra

अब रायपुर एयरपोर्ट पर भी यात्रियों को डीजी यात्रा की सुविधा मिल पाएगी. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण मुख्यालय के निर्देश पर रायपुर एयरपोर्ट प्रबंध ने इस नई सुविधा सोमवार को ट्रालय किया. रायपुर एयरपोर्ट की एकीकृत टर्मिनल बिल्डिंग के डिपार्टर गेट, सिक्युरिटी होल्ड एरिया और बोर्डिंग गेट पर इसकी व्यवस्था की गई है. यहां पर स्कैनर लगाए गए हैं. जिससे कि आपको बार-बार अपने दस्तावेज दिखानें की जरुरत नहीं होगी. साथ ही आपका समय भी बचेगा.

बता दें कि देश के 13 एयरपोर्ट्स पर जारी डिजी यात्रा सेवा का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस सर्विस से यात्री बिना लाइन में लगे सुरक्षा जांच एरिया तक पहुंच जाते हैं. इससे समय की भी बचत हो रही है. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे में इसका इस्तेमाल देशभर में सबसे ज्यादा हो रहा है.
क्या है डीजी यात्रा ?
डिजी यात्रा भारत में नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा समन्वित एक उद्योग-आधारित डिजिटल पहल है. ये यात्रियों की हवाई यात्रा को और भी सुविधाजनक बनाने के लिए है. इसमें FRT (First response time) यानी चेहरे की पहचान और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग होता है. जिससे यात्रियों का बिना ज्यादा समय गंवाए काम हो जाता है. वहीं आपको बार-बार हर जगह अपना दस्तावेज दिखाने की जरुरत नहीं है.