Chhattisgarh

CG BREAKING : सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका खारिज, कोयला और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में हैं बंद

कोयला घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद मुख्यमंत्री सचिवालय की निलंबित उप सचिव सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका को आदालत ने खारिज कर दिया है. उन्होंने अपनी जमानत के लिए कोर्ट में पिटीशन दायर की थी. जिस पर कोर्ट ने आज फैसला सुना दिया है.

बता दें कि पूर्व उप सचिव सौम्या चौरसिया को 12 अप्रैल को कोर्ट में पेश किया गया था. जिसमें कोर्ट ने सुनवाई करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया था. आज अदालत ने सौम्या की जमानत याचिका को खारिज कर दिया.

इससे पहले भी में सुप्रीम कोर्ट ने सौम्या की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. इतना ही नहीं न्यायालय ने गलत तथ्य पेश करने पर उन पर जुर्माना भी लगाया था. वहीं, बिलासपुर हाईकोर्ट भी चौरसिया की जमानत याचिका को खारिज कर चुका है.

Show More

Related Articles

Back to top button