DC vs LSG IPL 2024: डू एंड डाई मुकाबले में लखनऊ से भिड़ेगी दिल्ली, जानिए Head to Head आंकड़ें और पिच रिपोर्ट…

DC vs LSG IPL 2024: आईपीएल का 64वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली का सीजन का ये अंतिम मुकाबला होगा, जो करो या मरो का मुकबला होगा. दिल्ली अगर ये मैच हार जाती है तो प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूट जाएगा. ऐसे में दिल्ली इस मुकाबले को हर हाल में जीतना चाहेगी. दिल्ली प्वाइंट टेबल पर 12 अंक के साथ 6वें पायदान पर हैं. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद 14 अंक के साथ चौथे पोजिशन पर काबिज है.
पिच रिपोर्ट
अरुण जेटली स्टेडियम में अब तक आईपीएल के कुल 90 मैच खेला गया है. जहां होम टीम ने 43 मैच जीता है. वहीं 45 मैचों में मेहमान टीम को जीत मिली है. यहां की पिच स्पिनर्स फ्रेंडली मानी जाती है. हालांकि ग्राउंड छोटा होने की वजह से बल्लेबाज यहां खूब रनों की बारिश करते हैं.

हेड टू हेड
आईपीएल इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 4 मुकाबले खेले गए हैं. जहां लखनऊ सुपर जायंट्स का पलड़ा भारी रहा है. लखनऊ ने 4 में से 3 मुकाबले अपने नाम किया है. वहीं दिल्ली ने 1 मुकबला जीता है.
दोनों टीमों की संभावित-11
दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, गुलबदीन नैब, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद
लखनऊ : क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, दीपक हुडा, क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक.