खुशखबरी ! भारत में इस दिन प्रवेश कर रहा मानसून, पूरे देश में दिखेगा असर, इधर मौसम विभाग ने जारी किया 5 दिन का अलर्ट

मानसून को लेकर खुशखबरी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक देश में 19 मई को मानसून (monsoon 2024) प्रवेश कर सकता है. 19 मई तक दक्षिण अंडमान सागर, बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों और निकोबार द्वीप समूह में मानसून का प्रवेश हो सकता है. विशेषज्ञों की मानें तो दक्षिण पश्चिम भारत में मानसून के इस साल 2 से 3 दिन पहले आने की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक मानसून का प्रवेश अंडमन-निकोबार की राजधानी पोर्ट ब्लेयर में आमतौर पर 20 मई के आस-पास होता है. वहीं दक्षिण पश्चिम भारत में ये 22 मई के आस-पास प्रवेश करता है. लेकिन इस बार 17 मई तक मानसून के पोर्ट ब्लेयर में आने की संभावना है.
1 जून से पूरे भारत में दिखेगा असर
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अगले 7 दिन अंडमान निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मानसून (monsoon 2024) केरल में एक जून तक प्रवेश कर लेगा. इसके बाद 15 जुलाई तक उत्तर भारत में पहुंचेगा. यानी 1 जून से 15 सितंबर तक पूरे भारत में मानसून का असर देखने को मिल सकता है. वहीं 15 सितंबर तक मानसून (monsoon 2024) की वापसी हो सकती है.
बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने ये भी संभावना जताई है कि देश के 20 से ज्यादा राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. दक्षिण कर्नाटक के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. जिससे अगले 5 दिन मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में मौसम खराब रहेगा. गरज, चमक के साथ 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बारिश हो सकती है.