ED का शिकंजाः शराब घोटाले मामले में पूर्व IAS अनिल टुटेजा को कोर्ट से बड़ा झटका, 2 दिन के न्यायाकि रिमांड में भेजे गए जेल

रायपुर. शराब घोटाले मामले में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. एक दिन की न्यायिक हिरासत पूरी होने के बाद डिस्ट्रिक जज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए सुनवाई कर अनिल टुटेजा को 2 दिनों के लिए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. अब 2 दिन बाद फिर से मामले में सुनवाई की जाएगी.
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश टुटेजा को शनिवार को गिरफ्तार किया था. जहां रातभर हुई पूछताछ के बाद निदेशालय ने यश को सुबह छोड़ दिया था. वहीं ईडी ने कोर्ट में अनिल टुटेजा को पेश कर 14 दिन की रिमांड मांगा था, लेकिन कोर्ट ने ईडी और अनिल टुटेजा के पक्ष सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रखते हुए एक दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया.

जानकारी के अनुसार ईडी ने अनिल टुटेजा के खिलाफ 16 पन्नों की चार्जशीट तैयार की है. जिसमें ईडी ने शराब घोटाले में उनकी क्या भूमिका रही, इन सारी बातों का जिक्र किया है. ईडी के अनुसार अनिल टुटेजा इस सिंडिकेट के सर्वोच्च शक्ति और नीति नियंत्रक थे.