ChhattisgarhCrime

यहां काम के बदले घूस लगती है ! किसान से पैसे निकालने के बदले बैंक मैनेजर और कैशियर ने मांगी रिश्वत, जानिए कैसे धरे गए रिश्वतखोर

कोरबा. जिले से रिश्वत लेने का मामला सामने आया है. जहां एक किसान से धान के पैसे निकालने के एवज में सहकारी बैंक के मैनेजर और कैशियर ने घूस मांगी थी. जिसके बाद किसान ने दोनों की शिकायत एन्टी करप्शन ब्यूरो में की. जिसके बाद एसीबी ने दोनों को 5000 की रिश्वत लेते रंगेहाथ धरदबोचा. दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि रामनोहर यादव निवासी ग्राम धंवरा डोंगरी बतरा ने धान बेची थी, जिसके 5 लाख रुपए उसके खाते में आए थे. जब किसान पैसे निकालने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा पाली पहुंचा तो उससे पैसे निकालने के नाम पर 7500 रुपए रिश्वत की मांग की गई. जिसके बाद उसने एसीबी बिलासपुर में मामले की शिकायत की.

वहीं मामला सामने आने के बाद एसीबी की टीम ने किसान के साथ योजना बनाई और किसान को रिश्वत देने के लिए कहा. जैसे ही किसान दोनों को 5000 रुपए दे रहा था, उसी दौरान एसीबी ने ब्रांच मैनेजर अमित दुबे और कैशियर आशुतोष तिवारी पकड़ लिया.

Show More

Related Articles

Back to top button