
Lok Sabha Elections 2024: कभी मोदी की मिमिक्री कर लोगों को हंसाने वाले कॉमेडियन श्याम रंगीला राजनीति में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं. श्याम रंगाीला ने वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. जिसकी जानकारी श्याम रंगीला ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म (X) के जरिए दी है. ऐसे में अब वाराणसी की सीट अब काफी रोचक होते जा रही है. अब 4 जून को ही तय हो पाएगा कि जनता किसे अपना सांसद चुनती है.

बता दें कि श्याम रंगीला ने अपने फैंस के लिए एक वीडियो जारी किया है, जिसमें कॉमेडियन ने कहा है कि वे पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. जिसका वीडियों उन्होंने अपने ऑफिशियल सोशव मीडिया प्लेटफार्म (X) पर शेयर किया है. उन्होंने कहा, मैं मजाक नहीं कर रहा हूं, मैं सत्य बोल रहा हूं.
आगे श्याम रंगीला ने वीडियो में कहा, मैं पीएम के खिलाफ चुनाव लड़ने जा रहा हूं. आगे कहा कि आप सोच रहे होंगे कि इसकी क्या जरूरत पड़ी. भारत में लोकतंत्र हैं और लोकतंत्र में चुनाव कोई भी लड़ सकता है. मैं जो चुनाव लड़ रहा हूं, उसके पीछे एक कारण है. पिछले दिनों सूरत में जो हुआ, चंडीगढ़ में जो हुआ और इंदौर में जो हो रहा है, मुझे लग रहा है कि कहीं वाराणसी में भी ऐसा न हो जाए. अगर एक व्यक्ति भी किसी के विरोध में वोट देना चाहता है तो उसको अधिकार है वोट देने का. ईवीएम पर नाम तो हो किसा का, अगर कोई किसी और को वोट देना चाहे तो उसके पास विकल्प हो. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि मुझे आप लोगों से तन, मन और धन की आवश्यकता पड़ेगी, आप सभी मेरा समर्थन करें.