ChhattisgarhNational

‘PM मोदी बालात्कारी के पक्ष में करने गए थे प्रचार, भाजपा पहले कर्नाटक के बालात्कारी सांसद के बारे में बोले’, पूर्व CM भूपेश बघेल का तीखा हमला…

मनेन्द्रगढ़. लोकसभा चुनाव के बीच सियासी घमासान मचा हुआ है. भाजपा कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा के मुद्दे पर कांग्रेस को लगातार घेरने का काम कर रही है और कांग्रेस से जवाब मांग रही है. अब इसी मुद्दे पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी और भाजपा पर करारा हमला बोला है. भूपेश बघेल ने कहा, पीएम मोदी बालात्कारी के पक्ष में प्रचार करने गए थे, उसके बारे में पहले बोलें.

बता दें कि भूपेश बघेल से जब पत्रकारों ने कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा और सुशील आंनद शुक्ला के मुद्दे पर सवाल किया तो उन्होंने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि, भाजपा पहले कर्नाटक के बालात्कारी सांसद के बारे में बोले. पीएम मोदी बालात्कारी के पक्ष में प्रचार करने गए थे.

आगे भूपेश बघेल ने राधिका खेड़ा मामले में कहा, पवन खेड़ा का बयान आ चुका है. मामले की जांच कराई जाएगी, जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी.

क्या था पूरा विवाद

दरअसल, कांग्रेस भवन में मंगलवार को एक वाक्या देखने को मिला. जिसकी चर्चा कांग्रेस पार्टी के भीतर जमकर चल रही है. भीतरखाने में ये चर्चा है कि राष्ट्रीय स्तर की नेता और प्रदेश स्तर के एक नेता के बीच तीखी नोक-झोंक हुई है. विवाद का वीडियो भी सामने आया है. इस विवाद को लेकर राष्ट्रीय स्तर की नेत्री ने X पर पोस्ट कर अपनी भड़ास भी निकाली है.

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा और प्रदेश कांग्रेस के एक नेता के बीच विवाद की खबर सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक दोनों के बीच कल जमकर बहस हुई थी. विवाद के बाद राधिका खेड़ा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है.

राधिका खेड़ा ने पोस्ट कर कहा- कि ‘कौशल्या माता के मायके में बेटी सुरक्षित नहीं है. पुरुषवादी मानसिकता से ग्रसित लोग आज भी बेटियों को पैरों तले कुचलना चाह रहे हैं. करूंगी खुलासा …!!’

Show More

Related Articles

Back to top button