CG में होगा नक्सलवाद का खात्मा ! 3-4 महीने के भीतर 112 नक्सली ढेर, 375 ने डर के मारे डाले हथियार, CM साय का दावा…

रायपुर. छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खात्मे के लिए सरकार लगातार अभियान चला रही है. आए दिन जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आते रहती है. जहां जवान नक्सलियों को बैकफुट में ढकेलने की कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इन सबके बीच सीएम विष्णुदेव साय का नक्सलियों के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने दावा किया है प्रदेश में 3-4 महीने की भीतर 112 नक्सलियों को ढेर किया गया है.
बता दें कि सीएम विष्णुदेव साय ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि डबल इंजन की सरकार के कारण नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी का नतीजा है कि 112 नक्सली मारे गए हैं और 375 ने सरेंडर किया है. इतना ही नहीं जवानों ने 153 नक्सलियों को गिरफ्तार भी किया है. उन्होंने ये भी दावा किया है कि जल्द ही प्रदेश में नक्सलवाद की समस्या को खत्म कर दिया जाएगा.

लगातार चल रहा नक्सल ऑपरेशन
11 मई को पुलिस को गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पीड़िया गांव के जंगल में नक्सलियों समेत उनके कई बड़े लीडरों के होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद तत्काल डीआरजी, सीआरपीएफ, कोबरा और बस्तर फाइटर के जवानों को ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया था. जहां नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में जवानों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया था.