National
अरुणाचल प्रदेश में फटा बादल, भूस्खलन में कई घर हुए ध्वस्त, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-91.jpg)
अरुणाचल प्रदेश. ईटानगर में रविवार सुबह बादल फटने से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. कई जगहों पर भू-स्खलन होने के कारण कई घर ध्वस्त हो गए हैं. वहीं, नेशनल हाइवे-415 पर जलभराव होने से कई गाड़ियां फंसी हुई है. राहत की बात ये है कि घटना में अभी फिलहाल किसी के हताहत होने की जानकार नहीं है. बल्कि करोड़ों रुपयों की संपत्ति का नुकसान हो गया है.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-91-1024x576.jpg)
आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक सुबह करीब 10.30 बजे बादल फटा है. जिसके बाद ईटानगर और उसके आसपास के इलाकों के कई हिस्सों में भूस्खलन हुए. जबकि NH-415 के कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति देखी गई है. जिला प्रशासन ने लोगों से नदियों के किनारे और भूस्खलन के खतरे वाले क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी है.