छत्तीसगढ़ सड़क हादसे में 4 युवकों की मौत: 2 बाइक में जबरदस्त टक्कर, एक की हालत नाजुक
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Image-2024-03-02-at-12.04.33-1.jpeg)
4 youth died in road accident in Jashpur: छत्तीसगढ़ के जशपुर में शुक्रवार को दो बाइक की टक्कर में चार युवकों की मौत हो गई. एक युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए रायगढ़ रेफर किया गया है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक बाइक में आग तक लग गई. पूरा मामला तुमला थाना क्षेत्र का है.
4 youth died in road accident in Jashpur: जानकारी के मुताबिक, यह घटना गंझियाडीह गांव में रात 9 बजे की है. बताया जा रहा है कि एक बाइक पर 3 और दूसरी बाइक पर 2 लोग सवार थे. इनमें से केवल एक युवक जीवित बचा, जिसका इलाज रायगढ़ में चल रहा है।
शवों को मोर्चरी भेज दिया गया
4 youth died in road accident in Jashpur: पत्थलगांव एसडीओपी ने बताया कि 3 मृतकों की पहचान हो गई है. एक का नाम खगेश्वर धोबी, निवासी कोल्हेनझरिया, दूसरे का नाम चंदन नायक, निवासी गंझियाडीह और तीसरे का नाम उमाशंकर, निवासी कोल्हेनझरिया है. चौथे की पहचान नहीं हो पाई है. चारों शवों को फरसाबहार स्वास्थ्य केंद्र के शवगृह कक्ष में रखा गया है।