Chhattisgarh

शराबी बाप ने बेटे को जहर देकर मार डाला: पत्नी से विवाद के बाद बेटे की हत्या, पिता ने भी खाया कीटनाशक

Father killed son by poisoning him in Balrampur: बलरामपुर जिले के पिपरासोत में शराब पीने को लेकर पत्नी से विवाद के बाद पति ने अपने 4 साल के बच्चे को जहर दे दिया और खुद भी खा लिया. दोनों को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। शुक्रवार दोपहर बच्चे की मौत हो गई, जबकि पिता अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती है, जहां उसकी हालत गंभीर है।

जानकारी के मुताबिक, पिपसोट निवासी सहन चेरवा (24) शराब पीने का आदी है। वह नशे में पत्नी से विवाद करता था। बुधवार को वह शराब पीकर घर पहुंचा तो पत्नी सोहरी से उसका विवाद हो गया। जब वह अपनी पत्नी को पीटने लगा तो सोहारी भाग कर गांव में किसी दूसरे के घर में छिप गया.

पत्नी का पीछा किया, नहीं मिलने पर कीटनाशक पी लिया

सहन चेरवा ने अपनी पत्नी सोहरी का पीछा भी किया, जब वह नहीं मिली तो वह घर लौट आया और गुस्से में आकर खुद भी कीटनाशक पी लिया और आंगन में खेल रहे अपने 4 साल के बेटे सुशील को भी पिला दिया.

इसके बाद जब सोहरी घर लौटी तो दोनों आंगन में बेहोश मिलीं. इसकी सूचना ग्रामीणों को दी गयी. दोनों को 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया। वहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।

बच्चे की मौत, पिता की हालत गंभीर

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान सुशील चेरवा की मौत हो गयी. वहीं सहन चेरवा की हालत गंभीर बनी हुई है. मासूम बेटे की मौत के बाद अस्पताल चौकी पुलिस ने शून्य पर अपराध दर्ज किया है।

पोस्टमॉर्टम के बाद बच्चे का शव परिवार को सौंप दिया गया है. बलरामपुर थाना प्रभारी नरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि केस डायरी मिलने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button