Chhattisgarh

CG CRIME : नेता अमर अग्रवाल ने भाजपा कार्यकर्ता को मारी गोली, जमीन विवाद के चलते उठाया ये कदम

रायगढ़। खरसिया में भाजपा कार्यकर्ता को गोली मारने का मामला सामने आया है. आरोपी ने पार्टी कार्यकर्ता गोपाल गिरी को गोली मारी है. मामले की पुष्टि एसपी दिव्यांग पटेल ने की है. फिलहाल घटना की विवेचना की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक भाजपा कार्यकर्ता को कंधे के नीचे गोली लगी है. जिसके बाद उसे आनन-फानन में खरसिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. यहां से उसे रायगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. वहीं बताया जा रहा है कि आरोपी आप नेता अमर अग्रवाल ने चिड़िया मारने के लिए उपयोग की जाने वाली छर्रे वाली बंदूक से गोली चलाई है.

जमीन विवाद बनी वजह

दोनों के बीच किसी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी के चलते अमर अग्रवाल ने भाजपा कार्यकर्ता गोपाल गिरी को गोली मार दी. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि गोली किस बंदूक से मारी गई है. मामले को लेकर घायल गोपाल गिरी के भाई ने बताया कि पुलिस चिड़िया मारने वाली बंदूक से गोली मारने की बात कह रही है. बता दें कि अमर अग्रवाल को आम आदमी पार्टी ने 2019 में पार्टी से टिकट दी थी.

Show More

Related Articles

Back to top button