Chhattisgarh

इतनी सस्ती है जान… चंद पैसों के लिए 2 दोस्तों ने दोस्त को उतारा मौत के घाट, जानिए आखिर दोस्ती दुश्मनी में क्यों बदली

मुंगेली. एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं. जहां चंद पैसों के लिए एक युवक की उसके दोस्तों ने ही हत्या कर दी. पुलिस ने मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों ने जब पुलिस को खूनीकांड की वजह बताई तो सबके होश उड़ गए.

बता दें कि, युवक के 2 दोस्तों ने केवल 500 रुपए के लिए अपने जिगरी यार को मौत के घाट उतारा है. मृतक हंसराम का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने आरोपियों में से एक आरोपी अमरदीप का मोबाइल 500 रुपये में गिरवी रखा और उसी पैसे से तीनों ने मिलकर शराब पी, जिसके बाद मोबाइल में कॉल आने पर आरोपी अमरदीप ने मृतक हंसराम से मोबाइल फोन को मांगा. जिसके बाद उसने देने से मना किया और कहने लगा कि गिरवी की रकम लौटा दो और मोबाइल लेलो.

इसी बात को लेकर तीनों की बीच में विवाद होने लग. विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि आरोपी अमरदीप ने मृतक के जबड़े में डंडे से वार कर बेहोश कर दिया और उस पर प्राणघातक हमला कर मौत के घाट उतार दिया. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस से बचने के लिए दोनों आरोपी ने लाश को तालाब में फेंक दिया था. आखिरकार सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस ने मामले पर से पर्दा उठाया है.

Show More

Related Articles

Back to top button