ChhattisgarhPolitics

मार्गदर्शक मंडल में बृजमोहन और अमर अग्रवाल ? लोकसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भाजपा पर साधा निशाना, बोले- इन्हें अपने सांसदों पर भरोसा नहीं

रायपुर. लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल कभी भी बज सकता है. पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में लगी है. खबर है कि भाजपा जल्द ही नामों की घोषणा भी कर सकती है. इसे लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने टिकट बंटवारे को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है.

बैज ने कहा कि भाजपा अपने सांसदों पर भरोसा नहीं कर रही है. पिछले लोकसभा चुनाव में भी टिकट बदले गए. इस समय भी पूरी टिकट चेंज करेंगे. उनको पता है कि छत्तीसगढ़ और पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ माहौल है. इसलिए एंटी इंकम्बेंसी है. बृजमोहन अग्रवाल और अमर अग्रवाल को मार्गदर्शक मंडल में ना भेज दें.

बता दें कि कांग्रेस आज प्रदेश भर में महंगाई को लेकर प्रदर्शन कर रही है. इस दौरान बैज ने टिकट बंटवारे को लेकर भाजपा पर निशाना साधा. साथ ही महंगाई पर भी बीजेपी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि महंगाई को मुद्दा बनाकर आई पार्टी आज महंगाई का म बोलने को तैयार नहीं है.

Show More

Related Articles

Back to top button