ChhattisgarhPolitics

सवालों के घेरे में FIR : पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू और पूर्व सांसद दीपक बैज का बीजेपी निशाना, कहा- सरकार बदलते ही बदले की कार्रवाई शुरू, बैज बोले- कांग्रेस डरने वाली नहीं

रायपुर. शराब और कोयला घोटाले को लेकर कांग्रेस नेताओं पर एफआईआर के मामले में एक के बाद एक नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है. पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बाद अब पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और पीसीसी चीफ दीपक बैज इस सवाल को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

ताम्रध्वज साहू ने ईडी की एफआईआर को लेकर कहा है कि सरकार को दो महीने हुए नहीं और बदले की कार्रवाई शुरू हो गई है. लोकसभा चुनाव में इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. कांग्रेस और मजबूत होगी.

वहीं पीसीसी अध्यक्ष और पूर्व सांसद दीपक बैज ने कहा है कि एसीबी में एफआईआर की अपुष्ट ख़बर आई है. लोकसभा चुनाव के चलते भाजपा सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. राजनीति से प्रेरित कर्रवाई हो रही है. संवैधानिक संस्थाओं को खत्म किया जा रहा है. कांग्रेस इससे डरने वाली नहीं है.

इस मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी सवाल उठा चुके हैं. उन्होंने कहा है कि 3 साल से ईडी और आईटी जांच कर रहे हैं. जांच में पूर्व मंत्रियों का नाम नहीं था, लेकिन आज षड़यंत्र के तहत कार्रवाई हो रही है. यह पूरी कार्रवाई लोकसभा के मद्देनजर की जा रही है.

Show More

Related Articles

Back to top button