ChhattisgarhPolitics

पूर्व सीएम भूपेश बघेल लड़ेंगे लोकसभा चुनाव! कांग्रेस की मीटिंग में पूर्व मंत्री ने रखा प्रस्ताव…

रायपुर. राजीव भवन में प्रभारी सचिन पायलेट के नेतृत्व में लोकसभा उम्मीदवारों के नाम पर मंथन जारी है. इस बीच बड़ी खबर ये है कि बैठक में एक पूर्व मंत्री ने राजनांदगांव लोकसभा से पूर्व सीएम भूपेश बघेल को चुनाव लड़ाने की मांग रखी है.

बता दें कि 2023 के विधानसभा चुनाव में राजनांदगांव लोकसभा की 8 सीटों में से 5 पर कांग्रेस का कब्जा किया है. हालाकि 2019 के लोकसभा चुनाव में ये सीट बीजेपी के खाते में गई थी. यहां से बीजेपी संतोष पाण्डेय चुनाव जीत कर आए थे. राजनांदगांव की 8 लोकसभा सीट में से खैरागढ़, खुज्जी, डोंगरगढ़, डोंगरगांव और मानपुर मोहला कांग्रेस के खाते में आई थी. वहीं कवर्धा, पंडरिया और राजनांदगांव बीजेपी के खाते में गई थी.

पूर्व मंत्री लड़ेंगे चुनाव
कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में सभी पूर्व मंत्रियों को चुनाव लड़ाने का प्रस्ताव भी रखा गया है. 2023 के विधान सभा चुनाव में कांग्रेस के 12 में से 9 मंत्री चुनाव हार गए थे अब उन्हीं मंत्रियों को लोकसभा में मौका दिया जा सकता है.

मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर को छोड़कर सभी पूर्व मंत्री को चुनाव मैदान पर उतार सकती है. हारे हुए 9 मंत्री, जिनमे शिव कुमार डहरिया, टीएस सिंहदेव, कवासी लखमा, अमरजीत भगत, ताम्रध्वज साहू का नाम शामिल है.

Show More

Related Articles

Back to top button