Technology

बजाज ने लॉन्च की Pulsar NS400G, देखिए इसके फीचर्स, कीमत से लेकर सब कुछ

बजाज ने अब तक की सबसे पावरफुल पल्सर एनएस400जी (Pulsar NS400G) लॉन्च कर दी है. नई Pulsar NS400Z पहली नजर में NS200 के समान दिखती है. हालांकि इस बाइक में कई नई लाइन्स हैं. स्ट्रीटफाइटर को सेंटर में प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ दो नए लाइटनिंग बोल्ट एलईडी डीआरएल के साथ एक बोल्ड हेडलैंप डिजाइन मिलता है. रियरव्यू मिरर डिजाइन में नए और स्पोर्टी हैं.

Pulsar NS400Z में कंपनी ने लिक्विड कूल्ड 373 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया है. जो कि इससे पहले Dominar में भी देखने को मिलता है. ये इंजन 40hp की पावर और 35Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जो कि स्लिप-असिस्ट क्लच सिस्टम के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि नई पल्सर की टॉप स्पीड 154 किलोमीटर प्रतिघंटा है.

पावरफुल इंजन, शानदार नेकेड स्ट्रीट लूक, लोडेड फीचर्स और अलग-अलग राइडिंग मोड्स वाली इस मोटरसाइकल का भारत में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और हिमालयन के साथ ही हार्ली डेविडसन एक्स440 और याजा-येजदी कंपनी की मोटरसाइकल से मुकाबला होगा.

बजाज पल्सर एनएस400जी (Pulsar NS400G) की एक्स शोरूम प्राइस महज 1.85 लाख रुपये रखी गई है. हालांकि, यह इंट्रोडक्ट्री प्राइस है, जिसे निकट भविष्य में बढ़ाया जा सकता है. इस बाइक को रेड, ब्लैक, वाइट और ग्रे जैसे 4 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसकी बुकिंग 3 मई से शुरु हो चुकी है.

Show More

Related Articles

Back to top button