लोकसभा चुनाव 2024 : कांकेर में अमित शाह की सभा आज, पार्टी के पक्ष में करेंगे कैंपेन

कांकेर. प्रदेश में पहले चरण का चुनाव खत्म होने के बाद अब दूसरे चरण के चुनाव की तैयारी तेज हो गई है. 26 अप्रैल को प्रदेश में दूसरे फेज की वोटिंग होगी. जिसके लिए बीजेपी के स्टार प्रचारकों का दौरा शुरु हो गया है. रविवार को राजनांदगांव सीट पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रचार किया था. इसी कड़ी में आज केंद्रीय मंत्री अमित शाह कांकेर में सभा को संबोधित करेंगे. वे दोपहर 12 बजे कांकेर पहुंचेंगे.

इसके बाद पीएम मोदी 23 और 24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में रहेंगे. इस बीच वे 23 अप्रैल को जांजगीर-चांपा और धमतरी में सभा को संबोधित करेंगे. वहीं अगले दिन यानी 24 अप्रैल को सुबह 10 बजे वे अंबिकापुर में सभा लेंगे.
बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार नेताओं के दौरे हो रहे हैं. दोनों ही पार्टियां जोर शोर से अपने प्रत्याशियों के प्रचार में लगी हैं. आज ही राजनांदगांव में सीएम योगी के अलावा कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव ने भी प्रत्याशी भूपेश बघेल के पक्ष में प्रचार किया था. बता दें कि दूसरे चरण के चुनाव में प्रदेश की तीन सीटों में वोट डाले जाएंगे. इसमें कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद सीट शामिल है.