Chhattisgarh

22 April Rashifal : इस राशि के जातकों को प्रतियोगिता में मिल सकती है सफलता, इन लोगों को करना होगा ज्यादा मेहनत

मेष- बेरोजगारों को रोजगार मिल सकता है. किसी विशिष्ट व्यक्ति का मार्गदर्शन मिलेगा. कृषि कार्य से जुड़े लोगों को सफलता मिलेगी. व्यापार में महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले विचार करें. पैतृक धन संपत्ति विवाद कोर्ट कचहरी के बाहर ही सुलझा ले.

वृषभ- नाना पक्ष से शुभ समाचार प्राप्त होगा. खेलकूद प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. उद्योग धंधे में नए सहयोगी बनेंगे. किसी कोर्ट कचहरी के पुराने मामले में निर्णय आपके पक्ष में आने के योग हैं. पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होगी.

मिथुन- कार्य क्षेत्र में नए मित्र बनेंगे. नौकरी में पदोन्नति होगी. शासन सत्ता का लाभ मिलेगा. गीत, संगीत, कला, अभिनय आदि से जुड़े लोगों को उच्च सफलता और पुरस्कार मिलेंगे. आपकी ख्याति बढ़ेगी. मेकअप सामग्री के व्यापार से जुड़े लोगों को विशेष सफलता के साथ फायदा भी होगा.

कर्क- व्यापार में किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करें. नौकरी में आपके और आपके उच्च अधिकारी के बीच भ्रम उत्पन्न होने से अकारण मतभेद हो सकते हैं. लेखन कार्य ,पत्रकारिता आदि से जुड़े लोगों को महत्वपूर्ण सफलता मिल सकती है.

सिंह- कार्य क्षेत्र में कड़ा परिश्रम करना पड़ेगा. व्यापार में भाई बहनों का सहयोग रहेगा. राजनीति में कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है. जमीन की खरीदी बिक्री से संबंधित परेशानियां सरकारी मदद से दूर होगी. मजदूर वर्ग को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.

कन्या- अधिक परिश्रम के बाद सफलता मिलेगी. विरोधी पक्ष आपकी कमजोरी का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे. अपनी भावनाओं को सकारात्मक दिशा प्रदान करें. व्यावसायिक समस्याओं के प्रति जागरूक रहने की जरुरत रहेगी. राजनीति में विरोधी पक्ष आप पर हावी होने की कोशिश करेगा.

तुला- महत्वपूर्ण कार्यों में सफलता मिल सकती है. कोई नया कार्य शुरु कर सकते हैं. संबंधों में बदलाव देखने को मिलेगा. आपकी कार्य शैली से लोक प्रभावित होकर आपकी प्रशंसा करेंगे. पहले से रुके हुए अनुकूल कार्य बनाने के योग हैं. व्यापार में नए अनुबंध हो सकते हैं.

वृश्चिक- आज मन उत्साहिन रहेगा. कार्य करने में मन नहीं लगेगा. कार्य क्षेत्र में आलस से बचें. नौकरी में ट्रांसफर के योग बनेंगे. किसी महत्वपूर्ण पद से आपको हटाया जा सकता है. किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. परिवार संग किसी पर्यटन स्थल पर जा सकते हैं. वहां आप ज्यादा ऊंचे स्थान पर जाने से बचें.

धनु- भावनाओं पर नियंत्रण रखें. ज्यादा भावुक होकर महत्वपूर्ण कार्य में निर्णय न लें. गुस्से पर काबू रखें. कार्य क्षेत्र में सामान्य उतार-चढ़ाव बना रहेगा. अपने व्यक्तित्व में सुधार करें. नौकरी करने वाले लोगों को लाभ और उन्नति के योग बनेंगे. घर, जमीन या गाड़ी खरीदने की योजना सफल होगी.

मकर- आज वाहन कुछ परेशान कर सकता है. आप अपने घर से दफ्तर या कार्य क्षेत्र में जाने के लिए कुछ समय पहले निकले. व्यापारिक योजना को गुप्त रूप से आगे बढ़ाएं. किसी नए उद्योग धंधे में हाथ डालने से पहले पहले सोच विचार कर ही आगे बढ़ें.

कुंभ- आज संतान सुख में वृद्धि होगी. कार्य क्षेत्र में नए मित्र बनेंगे. नौकरी में नौकर चाकर का सुख बढ़ेगा. व्यापार में किसी अनजान व्यक्ति पर अधिक भरोसा ना करें. अन्यथा धोखा हो सकता है. परिवार सहित यात्रा पर जा सकते हैं. कोर्ट कचहरी के मामले में सफलता मिलने में कुछ देरी हो सकती है.

मीन- आपका मन बार-बार व्यसनों की ओर भागेगा. उस पर अंकुश लगाए. मामा पक्ष से धन एवं उपहार प्राप्त होंगे. आपको जेल से मुक्ति मिलेगी. नौकरी में पदोन्नति के साथ कोई जोखिमपूर्ण जिम्मेदारी मिलने के योग है. घर अथवा व्यवसाय के स्थल पर चोरी होने का भय बना रहेगा. व्यापार में ऋण लेकर पूंजी निवेश करेंगे.

Show More

Related Articles

Back to top button