Chhattisgarh

मंदिर से लौटते वक्त हादसे मौत: स्कूटी और बाइक में टक्कर से महिला की गई जान, दो लोगों की हालत गंभीर

One woman died in road accident in Balod: बालोद जिले के देवरी थाने के सामने धर्म कांटा के सामने बाइक और स्कूटर की आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। स्कूटी सवार एक अन्य महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे इलाज के लिए राजनांदगांव रेफर किया गया है. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

One woman died in road accident in Balod: जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी पार्वती पति सूरज कुमार उइके (32 वर्ष) सिंघोला स्थित महाकाल मंदिर से पूजा कर अपनी स्कूटर क्रमांक सीजी 24 एन 8137 से देवरीबंगला लौट रही थी। विपरीत दिशा से आ रहे बाइक चालक पिंकापार के रामलाल कुमार (39 वर्ष) ने स्कूटर में जोरदार टक्कर मार दी.

स्कूटर पर सवार दूसरी महिला की हड्डी टूट गई।

One woman died in road accident in Balod: मृतक महिला के साथ स्कूटी में ग्राम झिटिया की लड़की सीमा यादव भी थी। हादसे में सीमा का हाथ टूट गया है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। हादसे में बाइक चालक रामलाल के भी हाथ-पैर में चोट आई है, जिसका स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।

One woman died in road accident in Balod: डॉक्टर की जांच में पता चला कि दुर्घटना में मृतिका पार्वती के सिर और सीने में गंभीर चोटें आई थीं। जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक महिला का पति स्थानीय गोदाम में चौकीदार के पद पर तैनात है. वह धोबनी (बी) गांव का रहने वाला है.

Show More

Related Articles

Back to top button