छत्तीसगढ़ में मां का कातिल बेटा: गला दबाकर मार डाला और टंकी में डाली लाश, जानिए कैसे पकड़ा गया हत्यारा ?

Son strangled his mother to death in Manendragarh: छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में बेटे ने अपनी मां की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने उसे घर के एक सिंटेक्स टैंक में डाल दिया और घर के कमरे में छिपा दिया. परिजन उसकी तलाश करते रहे. सोमवार को महिला का शव घर में मिला। पूरा मामला नागपुर चौकी के सारोला गांव का है.
Son strangled his mother to death in Manendragarh: जानकारी के मुताबिक ग्राम सारोला निवासी सोनमती कुर्रे (56) दो दिन से घर से लापता थी। 2 मार्च को उनके पति भजनलाल किसी काम से बैकुंठपुर गए थे। वापस लौटने पर जब सोनमती कुर्रे की खोजबीन की गई तो उसके बेटे अरजेश कुमार ने परिवार को यह कहकर गुमराह किया कि मां घर में रखे जमीन के कागजात अपने साथ लेकर कहीं चली गई है।
कमरे में दुर्गंध आने पर हत्या का खुलासा हुआ
Son strangled his mother to death in Manendragarh: सोमवार को अर्जेश कुमार की बेटी ने घर के बंद कमरे का दरवाजा खोला तो तेज दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना पर नागपुर चौकी प्रभारी दिनेश चौहान की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो सिंटेक्स पानी टंकी में सोनमती कुर्रे का शव मिला। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस की पूछताछ में बेटे ने जुर्म कबूल कर लिया
Son strangled his mother to death in Manendragarh: पुलिस को अरजेश कुमार कुर्रे पर शक हुआ और उससे पूछताछ की तो उसने मां की हत्या करना कबूल कर लिया। उन्होंने कहा कि उनकी मां उनके साथ नाइंसाफी कर रही थीं. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. आरोपी नशे का आदी है और शराब के साथ गांजा भी पीता है.
पत्नी चली गई, मां चार बच्चों का पालन-पोषण कर रही थी
आरोपी अरजेश कुमार कुर्रे के चार बच्चे हैं। दोनों लड़कियां बड़ी और दोनों बेटे छोटे हैं। उसकी नशे की आदत के कारण 10 साल पहले उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। अरजेश की मां ही चारों बच्चों की देखभाल कर रही थी। अरजेश के पिता एसईसीएल के सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। उसी की कमाई से घर चल रहा था. परिवार में आरोपी सहित दो छोटी बहनें थीं, जिनकी शादी हो चुकी है।
काम करने को कहा तो गला घोंट दिया
Son strangled his mother to death in Manendragarh: नशे का आदी होने और कोई काम न करने के कारण उसकी मां उसे काम करने के लिए कहती थी, जिससे वह नाराज रहता था। घटना के दिन अरजेश और उसकी मां घर पर थे. दो बच्चे स्कूल गये थे और दोनों बच्चियां काम के सिलसिले में कहीं गयी थीं.
जब सोनमती कुर्रे (56) ने अपने बेटे को बेकार बैठने के बजाय काम करने की सलाह दी, तो अरजेश ने उसकी पिटाई की और उसका गला घोंट दिया। जब उसकी मौत हो गई तो अरजेश ने शव को कंबल में लपेटकर सिंटेक्स टैंक में डाल दिया और छिपा दिया। घटना से परिजन सदमे में हैं।