Chhattisgarh
CG BREAKING : महापौर ऐजाज ढेबर के घर ACB और EOW का छापा, अनवर, अख्तर और जुनैद के ठिकानों पर भी टीम ने दी दस्तक, हो सकती है गिरफ्तारी

रायपुर. छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले के मामले को लेकर ACB और EOW की कार्रवाई लगातार जारी है. इसके अलावा टीम ने अनवर ढेबर, अख्तर ढेबर, जुनैद ढेबर के ठिकानों पर भी धावा बोला है. बताया जा रहा है कि इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती है.

बता दें कि गुरुवार को भी टीम ने प्रदेश के कई ठीकानों पर रेड डाली थी. जिसमें पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी माने जाने वाले पप्पू ढिल्लन और विजय भाटिया के घर पर भी छापा पड़ा था. वहीं इस मामले में पुलिस ने एक अन्य आरोपी पूर्व एमडी अरुणपति त्रिपाठी को बिहार से गिरफ्तार किया. इसके अलावा इसी मामले में टीम ने पप्पू बंसल के घर को भी सील किया है.