
Loksabha Election 2024: चंद दिनों में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान होना है. ऐसे में सियासी दल एक-दूसरे पर सियासी हमला करने की कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. चुनावी माहौल के बीच पीलीभीत में सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने भाजपा करारा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने महंगाई, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे पर भाजपा को घेरने का कम किया. इतना ही नहीं यह तक कह दिया कि लोगों ने मन बना लिया है भाजपा को हारने का. भगवा पार्टी डरी हुई है.
इतना ही पीलीभीत में अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि, यहां का नाम सुनते ही भाजपा के नेताओं के चहेरे पीले पड़ जाते हैं. वहीं अखिलेश यादव ने वरुण गांधी का भी जिक्र किया, जिनकी टिकट भाजपा ने इस बार पीलीभीत से काट दी है. अखिलेश ने वरुण को लेकर कहा, जो किसान की बात करते थे, उन्हें मंच में भी जगह नहीं दी जा रही है और जिसने किसानों पर थार चढ़ाई उसका सम्मान किया जा रहा है.

अखिलेश यादव ने भाजपा को महंगाई के मुद्दे पर भी जमकर घेरा. उन्होंने कहा, मंहगाई इतनी बढ़ी गई है कि इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. पेट्रोल और डीजल के दामों का जिक्र करते हुए कहा, 2014 से 2024 का हिसाब लगाइए महंगाई कितनी बढ़ गई है.
आगे उन्होंने कहा, जब भाजपा को महंगाई पर लगाम लगाना था तब वे चंदा वसूलने में लगे थे. इतना ही नहीं भाजपा के भ्रष्टाचार बचेंगे नहीं वाले दावे पर भी अखिलेश यादव ने कहा, भ्रष्टाचार बढ़ाने का काम भाजपा ही कर रही है.
अखिलेश यादव बीजेपी के गारंटी को घंटी बताते हुए कहा, ये कोरोना में थाली और ताली बजवाते थे. इनकी सरकार में पेपर लीक हो रहे हैं.