NationalPolitics

Arunachal Pradesh Sikkim Assembly Election Result 2024 : अरुणाचल में 12 सीटों पर बीजेपी का कब्जा, 33 पर आगे, सिक्किम में SKM को 19 सीटों पर बढ़त

Arunachal Pradesh Sikkim Assembly Election Result 2024. देश में लोकसभा चुनाव 2024 पूरा हो चुका है. शनिवार को ही सातवें चरण का मतदान पूरा हआ है. अब सभी को 4 जून का इंतजार है. लेकिन इससे पहले अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) और सिक्कम (Sikkim) में विधानसभा चुनाव 2024 के लिए काउंटिंग शुरु हो गई है.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश की 60 में से 10 सीटों पर बीजेपी ने कब्ज कर लिया है. इन सीटों पर भाजपा निर्विरोध जीत चुकी है. इसके अलावा दो अन्य सीट पर भी जीत दर्ज कर चुकी है. वहीं 33 सीटों पर लीड ले चुकी है. इधर सिक्किम की बात करें तो यहां 32 सीटों के लिए मतगणना चल रही है. जिसमें सिक्किम क्रांति पार्टी (SKM) 19 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

इसे भी पढ़ें : BJP और NDA के लिए बुरी खबर ! 400 पार तो दूर, आसपास भी नहीं दिख रहा एनडीए, इंडी गठबंधन को उम्मीद से ज्यादा सीटें, देखिए क्या कह रहा सट्टा बाजार का अनुमान

इन्हें मिली निर्विरोध विजय

  • मुक्तो सीट से पेमा खांडू
  • जीरो हापोली सीट से हागे अप्पा
  • ताली सीट से जिक्को ताके
  • तालिहा साीट से न्यातो दुकाम
  • बोमडिला सीट से डोंगरू सियोंगजू
  • ईटानगर सीट से तेची कासो
  • सागली सीट से रातू तेकची
  • हायूलियांग सीट से दासांग्लू पुल
  • चोउखोम सीट से चौना मीन
  • रोइंग सीट से मुच्चू मीठी

इसे भी पढ़ें : तो राहुल गांधी नहीं पीएम का चेहरा ? खड़गे का दावा, इंडी गठबंधन को मिल रही 275 से ज्यादा सीटें, बताया कौन बनेगा देश का प्रधानमंत्री

सिक्किम का गणित

सिक्किम में कुल 32 विधानसभा सीटें हैं. यानी जीत के लिए किसी भी पार्टी को 17 सीटों की जरुरत है. वर्तमान में यहां सिक्क्म क्रांति मोर्चा (SKM) की सरकार है. इसके अलावा सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF), कांग्रेस और भाजपा प्रमुख पार्टियां हैं.

अरुणाचल प्रदेश गणित

वहीं अरुणाचल प्रदेश में कुल 60 विधानसभा सीटे हैं. वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. बीजेपी ने 2019 में सभी 60 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे. जिनमें से 41 सीटों पर पार्टी ने कब्जा किया था. यहां सरकार बनाने के लिए 31 सीटों की जरुरत है.

Show More

Related Articles

Back to top button