Chhattisgarh
CG BREAKING : कस्टम मिलिंग मामले में ईडी फिर हुई एक्टिव, कैलाश रूंगटा के ठिकाने पर दी दबिश

दुर्ग. कस्टम मिलिंग मामले से जुड़े छत्तीसगढ़ राइस मिलर एसोसिएसन के अध्यक्ष कैलाश रूंगटा के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने फिर दबिश दी है. ईडी की टीम यहां पहले भी छानबीन कर चुकी है. ये तीसरी बार है जब ईडी रूंगटा के ठिकाने पर पहुंची है.

इसे भी पढ़ें : शराब घोटाले मामले में आरोपियों की पेशी, अनवर ढेबर समेत चार आरोपियों को कोर्ट ने 14 दिन की रिमांड पर भेजा
दरअसल, कस्टम मिलिंग के जरिए राज्य सरकार के राजस्व में डाका डालने और हवाला कारोबार से जुड़े मामले की ईडी की टीम आज तीसरी बार रूंगटा के ठिकाने पर छानबीन करने पहुंची है. वहीं इस मामले में ईडी की रिपोर्ट के बाद ईओडब्ल्यू/ एसीबी ने कस्टम मिलिंग घोटाले के मामले में अपराध दर्ज किया है.