NationalPolitics

‘BJP एजेंट हैं Prashant Kishore’: बीजेपी जब हारने लगी तो प्रशांत किशोर से बोलवाना शुरू कर दिया, Tejashwi Yadav का बड़ा हमला…

Tejashwi Yadav Attack on Prashant Kishore: लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के बाद देश की सियासत गरमाई हुई है. कोई भाजपा की सरकार बनने का दावा कर रहा है तो कोई कह रहा है भाजपा की सरकार जा रही है. हाल ही में राजनीतिक रणनीतिकर प्रशांत किशोर ने भाजपी की 300 से ज्यादा सीटें आना का दावा किया था. जिस पर तेजस्वी यादव ने करारा हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने कहा प्रशांत किशोर बीजेपी के एजेंट हैं.

बता दें कि प्रशांत किशोर को लेकर तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा, प्रशांत किशोर बीजेपी के एजेंट हैं. तीसरे-चौथे चरण के बाद जब बीजेपी हारने लगी तो उनसे बोलवाकर माहौल बनावा रहे हैं. मेरे चाचा (नीतीश कुमार) ने कहा था कि अमित शाह के कहने पर हमने प्रशांत किशोर को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया था और आज तक उसका खंडन न प्रशांत किशोर ने किया है और न ही अमित शाह ने किया.

आगे तेजस्वी यादव ने कहा, प्रशांत किशोर अभी यात्रा पर घूम रहे हैं. वे अपने जिलाध्यक्ष को सैलरी देते हैं. पता नहीं इतना पैसा इनके पास कहां से आता है. आप सभी ने देखा होगा कभी किसी के साथ काम करते हैं तो कभी किसी के साथ करते हैं. डेटा इधर-उधर करते हैं. इसका डेटा लेकर उसको दे दिया और उसका डेटा इसको दे दिया. इस तरह का काम है. प्रशांत किशोर तो शुरू से ही बीजेपी के रहे हैं. जो पार्टी उनके साथ काम करेगी वो बर्बाद हो जाएगी.

Show More

Related Articles

Back to top button