CG में ‘मौत’ की मार्निंग वॉक: नाती को लेकर टहलने निकले दादी और दादी को ट्रैक्टर ने कुचला, जानिए बच्चे की कैसे बचाई जान…
Road Accident: रोज की तरह दादा-दादी अपने पोते को लेकर मार्निंग वॉक पर निकले थे, लेकिन उन्हें क्या पता था आज उनके जिंदगी का आखिरी दिन है. जैसे ही दोनों सड़क पर टहलने के लिए पहुंचे, वैसे ही कुछ देर में एक ट्रैक्टर ने दोनों को अपनी चपेट में लिया और दोनों की मौत हो गई. हालांकि,बच्चे की जान बच गई है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है.
बता दें कि पूरा मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के नंदनी थाना क्षेत्र का है. जहां दादी-दादी और नाती मार्निंग वॉक पर निकले थे. इस दौरान अहिवारा बायपास पर एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने दोनों को रौंद दिया. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं युवक को घायल अवस्था में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जहां युवक ने भी दम तोड़ दिय़ा.
ऐसे बचाई पोते की जान
हालांकि, दादी ने अनियंत्रित ट्रैक्टर को अपनी ओर आते ही पहले ही देख लिया था. ऐसे में दादी ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए नाती को गोद से दूर फेंक दिया, जिससे वह हादसे का शिकार नहीं हुआ और उसकी जान बाल-बाल बच गई. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.