NationalPolitics

‘BJP ने इस चुनाव में उस मंत्री को टिकट दिया, जिसके बेटे ने किसानों को कुचल डाला था’, Priyanka Gandhi का करारा हमला…

Loksabha Election: लोकसभा चुनाव के लिए 5 चरणों का मतदान किया जा चुका है. बस अब 2 चरण का ही मतदान बचा है. ऐसे में कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने हरियाणा के पानीपत में लोगों की सभा को संबोधित करने पहुंची. जहां प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी और भाजपा पर करारा हमला बोला. प्रिंयका गांधी ने कहा, BJP ने इस चुनाव में उस मंत्री को टिकट दिया है, जिसके बेटे ने किसानों को कुचल डाला था. देश में आज ऐसे हालात हो चुके हैं.

उन्होंने आगे कहा, यूपी में एक मंत्री के बेटे ने किसानों को अपनी जीप के नीचे कुचल दिया. हमने तय किया कि उन किसानों के परिवार से मिलने जाएंगे. मुझे ताज्जुब हुआ कि जिसने किसानों को कुचला, उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. लेकिन मेरे घर के बाहर पुलिस बल तैनात कर दी गई, ताकि हम उनसे मिलने न जा पाएं. तीन-चार दिन बाद मैं किसानों के परिवारों से मिली, तब उनका दर्द समझ आया. मृत किसानों के परिजन रो रहे थे, बिलख रहे थे. उन्होंने कहा, हम सिर्फ न्याय मांग रहे थे, लेकिन हमें वो भी नहीं मिला.

आगे उन्होंने पीएम मोदी को घेरते हुए कहा, जब महिला पहलवान मैडल लेकर आईं, तो मोदी जी ने उन्हें बुलाकार फोटो खिंचवाई. लेकिन जब उन्हीं महिला पहलवानों ने मोदी जी से न्याय की गुहार लगाई, तब मोदी जी नहीं सुने. जब मैं उन महिला पहलवानों से मिली तो उन्होंने मुझसे कहा अगर हमें न्याय के लिए सड़क पर बैठना पड़ रहा है, तो आम जनता का क्या हाल होगा?

प्रियंका गांधी ने ये भी कहा कि, मोदी सरकार में सारी नीतियां बड़े-बड़े उद्योगपतियों के लिए बनती हैं. नरेंद्र मोदी बड़े-बड़े उद्योगपतियों के 16 लाख करोड़ रुपए माफ करते हैं, लेकिन जब किसानों के कर्जमाफी की बात आती है तो कहते हैं कि पैसा नहीं है. हालात ये हैं कि देश के किसान 50 हजार रुपए के कर्ज से परेशान होकर खुदकुशी कर रहे हैं.

इतना ही नहीं अग्निवीर योजना को लेकर कहा, किसान का बेटा सेना में भर्ती होता है. वो सरहद पर जाकर देश के लिए कुर्बान होने को तैयार रहता है. मैंने यूपी और हरियाणा में सेना में जाने की तैयारी करते युवाओं को देखा है, उनकी मेहनत को देखा है. लेकिन अग्निवीर योजना ने इनकी उम्मीदों को तोड़ दिया है.

Show More

Related Articles

Back to top button