
लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है. 20 मई को पांचवे चरण का चुनाव होना है. इससे पहले आज शाम साढ़े 5 बजे से चुनावी राज्यों में प्रचार-प्रसार का शोरगुल थम गया है. अब प्रत्याशी डोर-टू-डोर प्रचार करेंगे.

बता दें कि लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में देश के 6 राज्यों में मतदान होना है. जिसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, ओडिशा, झारखंड समेत दो केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर और लद्दाख की कुल 49 सीटें शामिल हैं.
पांचवें दौर में जिन सीटों पर मतदान है, इनमें उत्तर प्रदेश की 14, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की 7, बिहार और ओडिशा की 5-5 सीटें, झारखंड की 3, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की 1-1 सीट में वोट डाले जाएंगे.