Sports

Rishabh Pant Ban: IPL में दिल्ली कैपटिल्स को लगा बड़ा झटका, ऋषभ पंत पर लग गया बैन, जानिए अब कब होगी मैदान में वापसी…

Rishabh Pant Ban: आईपीएल के बीच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए बुरी खबर सामने आई है. कप्तान ऋषभ पंत को बैन (Rishabh Pant Ban) कर दिया गया है. इतना ही नहीं पंत पर 30 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है.

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 7 मई को अरुण जेटली स्टेडियम में मैच खेला गया था. जहां दिल्ली कैपिटल्स ने तय समय के भीतर अपनी बॉलिंग खत्म नहीं की. जो आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन है. बस इसीलिए पंत के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया गया है. ये तीसरी दफा है, जब पंत के खिलाफ स्लो ओवर रेट को लेकर कार्रवाई की गई है.

जानकारी के अनुसार, पंत को 1 मैच के लिए बैन किया गया है. इसका मतलब दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच बैंगलुरू में 12 मई को होने वाले मुकाबले में पंत नहीं खेलेंगे. पंत पर 30 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है. इतना ही नहीं टीम के बाकी खिलाड़ियों के खिलाफ भी एक्शन लिया गया है. बाकी सदस्यों पर 12 लाख या मैच की 50 फीस का जुर्माना लगाया गया है.

पंत का बोल रहा बल्ला

एक्सीडेंट के बाद मैदान में वापसी करने के बाद ऋषभ पंत का बल्ला आईपीएल में खूब बोल रहा है. यही वजह है कि एक झटके में पंत ने अपने प्रदर्शन से भारतीय सेलेक्टर्स का भी ध्यान अपनी ओर खींचा, जिसकी बदौलत उनका टी-20 विश्वकप के लिए टीम इंडिया में सेलेक्शन हो गया है. पंत ने इस सीजन कुल 12 मैच खेले हैं. जहां उन्होंने 156 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 413 रन ठोंके है. जहां उनकी औसत 41 से अधिक की है. जो टी-20 में काफी अच्छा माना जाता है.

Show More

Related Articles

Back to top button