Chhattisgarh

CG NEWS : मछली ले जा रहे दो दोस्त हुए हादसे का शिकार, बीच नदी में डूबी नाव, एक की मौत

कोरबा. हसदेव नदी पार कर नाव में मछली ले जा रहे दो दोस्त हादसे का शिकार हो गए. जहां दोनों दोस्त नदी पार कर रहे थे. इस बीच आंधी तूफान और पानी के तेज बहाव में नाव पलट गई. जिससे दोनों तैरते हुए बाहर निकल रहे थे. तभी आधे रास्ते पर एक युवक की डूबने से मौत हो गई.

पूरा मामला बालको थाना अंतर्गत बांगो के डुबान इलाके डांगाघाट का है. दोनों दोस्त आधे घण्टे तक एक दूसरे को बचाने की कोशिश करते रहे. लेकिन एक युवक कृपार राम की डूबने से मौत हो गई. वहीं दूसरा दोस्त बाहर निकलकर आया और उसने पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी. फिलहाल बालको थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Show More

Related Articles

Back to top button