IPL 2024: बीच मैदान में आपा खो बैठे हार्दिक पांड्या, VIDEO में देखें आखिर क्या है गुस्से के पीछे की वजह…

IPL 2024: हार्दिक पांड्या मैदान में अपने आक्रामक खेल के लिए जाने जाते हैं. लेकिन मुंबई इंडियंस और दिल्ली के बीच खेले गए मुकाबले में हार्दिक मैदान में अपने आक्रामक खेल नहीं बल्कि गुस्सा करते नजर आए. गुस्सा इतना ज्यादा था कि अंपायर से भिड़ गए और जमकर बहस की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने मुंबई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की, जिससे हार्दिक पांड्या मैदान में दिल्ली के बल्लेबाजी के दौरान काफी परेशान नजर आए. इस दौरान हार्दिक का गुस्सा देखने को मिला. गुस्सा हार्दिक ने इसलिए किया कि विकेट गिरने के बाद दिल्ली का बल्लेबाज मैदान में लेट उतरा. उसके बाद बाउंड्री में फिल्डिंग कर रहे पांड्या चिल्लाते नजर आए. इतना ही नहीं पांड्या ने इस बात को लेकर अपंयार से काफी बहस भी की.
ये है हार्दिक के गुस्से की वजह
दरअसल बल्लेबाजों का देरी से आना मुंबई इंडियंस के लिए नुकसान है. किसी भी टीम के पास अपनी पारी को खत्म करने के लिए समय सीमा होती है. उस समय सीमा के अंदर पारी को खत्म नहीं किया गया तो इससे उन पर स्लो ओवर रेट का जुर्माना लग सकता है, साथ ही आखिरी के ओवरों में फील्डिंग भी डिस्टर्ब होगी.