NationalPolitics

राजनीति तो नहीं बदली लेकिन राजनेता बदल गए… दिल्ली सरकार में मंत्री राज कुमार आनंद ने AAP से दिया इस्तीफा, केजरीवाल को लेकर कही ये बात

दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद ने मंत्री पद और आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से कनेक्शन इसलिए हुआ क्योंकि उन्होंने कहा था ‘राजनीति बदलेगी तो देश बदलेगा’. आज राजनीति नहीं बदली, लेकिन राजनेता बदल गए हैं.

आनंद ने कहा कि भ्रष्टाचार की लड़ाई के दौरान आम आदमी पार्टी बनी थी. लेकिन आज ये पार्टी खुद ही भ्रष्टाचार के दलदल में फंसकर रह गई है. मैं ऐसी पार्टी का हिस्सा नहीं बनना चाहता जो पीछे हटती हो.

राज कुमार ने कहा कि हमारे पास 13 राज्यसभा सांसद हैं. लेकिन उनमें से कोई भी दलित, महिला या पिछड़े वर्ग से नहीं है. इस पार्टी में दलित विधायकों, पार्षदों और मंत्रियों के लिए कोई सम्मान नहीं है. ऐसे में सभी दलित ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button