कांग्रेस का मास्टर प्लान तैयारः देश की अर्थव्यवस्था, किसान और युवाओं को मजबूत करने CONG ने बनाया खाका, जानिए क्या है कांग्रेस की बड़ी घोषणाएं…
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Image-2024-03-09-at-00.03.33.jpeg)
रायपुर. लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने देश की अर्थव्यवस्था, किसान और युवाओं को मजबूत करने खाका तैयार किया है. जिसे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, महिला कांग्रेस अध्यक्ष फुलोदेवी नेताम, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा, सुशील आनंद शुक्ला ने जनता के सामने पेश किया है.
बता दें कि पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की घोषणा के अनुसार कांग्रेस सरकार बनने पर देश में रोजगार सृजन किया जाएगा. प्रकाशित भर्ती कैलेंडर के अनुसार 30 लाख नौकरी दी जाएगी.
पहली नौकरी पक्की 1 करोड़ डिग्रीधारकों को प्लेसमेंट दिया जाएगा.
आगे उन्होंने घोषणाओं का जिक्र करते हुए कहा, 25 वर्ष से अधिक उम्र के स्किल्ड बेरोजगार युवाओं को एक लाख रुपए सालाना दिया जाएगा. भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक से मुक्ति मिलेगी. बीजेपी शासित राज्यों में 41 से अधिक परीक्षाओं में पेपर लीक हुए हैं. युवा रोशनी स्टार्टअप के लिए 5 हजार करोड़ का फंड बनाया जाएगा. इससे युवाओं को रोजगार के अवसर सृजित करने के फंड उपलब्ध कराएंगे.