
स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया है. भारत ने अंतिम मुकाबले को एक पारी और 64 रनों से जीता है. इस मैच में आर अश्विन की फिरकी का जादू देखने मिला, जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने बड़ी आसानी से अंतिम टेस्ट अपने नाम कर लिया.
बता दें कि टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला गया था. जिसे इंग्लैंड ने 28 रनों से जीत लिया था. हालांकि, उसके बाद रोहित ब्रिगेड ने पलटवार करते हुए बाकी के 4 मैचों में जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम कर ली है. सीरीज के अंतिम मुकाबले की पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बल्ले से शानदार सेंचुरी निकली. जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने मजबूती के साथ इंग्लैंड से मुकाबला किया.
टीम इंडिया ने इसके साथ ही होमग्राउंड पर अंग्रेजों के खिलाफ लगातार तीसरी टेस्ट सीरीज जीतने में सफलता हासिल की. इससे पहले उसने 2016 में 5 टेस्ट की सीरीज को 4-0 और 2021 में 4 टेस्ट की सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया था. भारत पिछली बार इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में 2012-13 में कोई टेस्ट सीरीज हारा था.
ऐसा रहा टेस्ट सीरीज का नतीजा
- पहला टेस्ट (हैदराबाद) – इंग्लैंड 28 रनों से जीता
- दूसरा टेस्ट (विशाखापत्तनम) – भारत 106 रनों से जीता
- तीसरा टेस्ट (राजकोट) – भारत 434 रनों से जीता
- चौथा टेस्ट (रांची) – भारत 5 विकेट से जीता
- पांचवां टेस्ट (धर्मशाला) – भारत पारी और 64 रनों से जीता