नहीं थम रफ्तार का कहरः तेज रफ्तार कैप्सूल ने स्कूटी सवार बच्ची को रौंदा, मौके पर उखड़ी सांसें…
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Image-2024-03-09-at-04.31.22.jpeg)
बलौदाबाजार. जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां तेज रफ्तार कैप्सूल वाहन ने स्कूटी सवार बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई.
बता दें कि रिसदा रोड में सीमेंट संयंत्रों के होने से आए दिन दुर्घटना हो रही है. जहां एक बार फिर ग्राम रिसदा में कैप्सूल वाहन ने स्कूटी सवार बच्ची को रौंद दिया है. घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. गुस्साए ग्रामीण बायपास सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं. घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. मृतिका की पहचान ओजस्वी अवस्थी के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बायपास सड़क निर्माण की घोषणा कर चुके थे. घोषणा के बावजूद सड़क नहीं बन रही है, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.
घटना में पहुंचे तहसीलदार राजू पटेल ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए राज्य शासन को लोकनिर्माण विभाग द्वारा कार्य स्वीकृति के लिए प्राक्कलन भेजा जा चुका है. मंजूर होते ही निर्माण प्रारंभ होगा. वहीं उन्होंने तत्काल ही एक हफ्ते के अंदर स्पीड ब्रेकर बनाने की बात ग्रामीणों से कही, तब जाकर ग्रामीण शांत हुए.