पति Shoaib Ibrahim की हार से उदास है Dipika Kakkar, कहा – बुरा लगता है जब …
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/03/BeFunky-photo-2.jpg)
‘ससुराल सिमर का’ फेम एक्टर शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 11’ (Jhalak Dikhhla Jaa 11) के टॉप 3 कंटेस्टेंट्स में से एक रहे. शानदार परफॉर्मेंस के दम पर शोएब ने अपनी जगह टॉप 3 में बनाई, लेकिन वह सीजन की ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाए. शो की ट्रॉफी मनीषा रानी के नाम हो गया है. फर्स्ट रनर-अप का खिताब अद्रिजा सिन्हा के पास गया. वहीं, शोएब सेकंड रनर-अप रहे.
हार पर बोले शोएब
शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) को ‘झलक दिखला जा 11’ (Jhalak Dikhhla Jaa 11) की पूरी जर्नी में बहुत प्यार मिला. फराह खान, अरशद वारसी और मलाइका अरोड़ा ने अभिनेता की परफॉर्मेंस को काफी सराहा है. शोएब इब्राहिम की हार से उनकी पत्नी दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakkar) काफी निराश हैं. एक हालिया व्लॉग में शोएब ने ‘झलक दिखला जा 11’ के ग्रैंड फिनाले से लेकर हार तक की झलकियां दिखाई हैं.
सीजन की ट्रॉफी हारने के बाद शोएब ने अपने चाहने वालों को ढेर सारा प्यार देने के लिए धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि जो भी होता है अल्लाह की मर्जी से होता है. हालांकि, इस हार के बाद भी उनका सपना पूरा हो जाए. वह फाइनल में आना चाहते थे और उनका ये सपना पूरा हुआ.
पति की हार से उदास एक्ट्रेस
अपने इस व्लॉग में शोएब इब्राहिम बगल में बैठीं उदास दीपिका से पूछते हैं कि वह क्या सोच रही हैं. जब कैमरा दीपिका की ओर जाता है तो वह इमोशनल हो जाती हैं. दीपिका (Dipika Kakkar) की आंखों से आंसू छलक जाते हैं. इमोशनल होकर उन्होंने कहा, “देखो, थोड़ा बुरा तो लगता है. पूरी 17 हफ्तों की जर्नी, वो मेहनत और इतने करीब आकर.
दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakkar) ने आगे कहा, “आपने बहुत शानदार परफॉर्मेंस किया. आप सबका इतना प्यार मिला कि शोएब कभी भी बॉटम में नहीं गए. यह बहुत बड़ी बात है. आप एक डांसर के रूप में काफी विकसित हुए हैं. फराह मैम का यह कहना कि आपसे वह यह सीजन याद रखेंगी. यह बहुत बड़ी बात है.” फिर दीपिका कक्कड़ ने मनीषा रानी को शो जीतने के लिए बधाई दी.