NationalSports

Yuzvendra Chahal को महिला पहलवान ने कंधे पर उठाकर गोल-गोल घुमाया, गेंदबाज के उड़े होश …

Yuzvendra Chahal Viral Video: भारतीय गेंदबाज युजवेंद्र चहल अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. अब एक बार फिर से वह सुर्ख़ियों में हैं. इसकी वजह महिला रेसलर है. दरअसल, महिला पहलवान संगीता फोगाट ने युजवेंद्र चहल को कंधे पर उठाकर गोल-गोल घुमा दिया और चहल डर से चिल्लाते नजर आए. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

जानकारी के अनुसार, यह वीडियो टीवी रियालिटी शो झलक दिखला जा की रैप-अप पार्टी का है. यह अजीब मामला पार्टी के दौरान हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि चहल की पत्नी धनश्री वर्मा रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ की पार्टीस्पेट थीं. धनश्री इस शो में टॉप-5 तक अपनी जगह बनाई थी. इस शो का हिस्सा थीं और वह टॉप-5 में अपनी जगह बना पाई. हालांकि वह शो से बाहर हो गई. झलक दिखला जा 11 की विनर मनीषा रानी बनीं. वहीं इस शो में बजरंग पुनिया की पत्नी पहलवान संगीता फोगाट भी कम्पीट कर रही थीं.

इस बीच झलक दिखला जा की पार्टी में संगीता ने चहल को अपने कंधे पर उठाकर घुमा-घुमाकर नचा डाला. वीडियो में देखा जा सकता है कि चहल घूमने के बाद घबरा गए. इस वायरल वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

युजवेंद्र चहल की आईपीएल में बेहतर परफॉर्मेंस की उम्मीद

गेंदबाज युजवेंद्र चहल टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कर रहे हैं. वह आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते नजर आएंगे. बीसीसीआई ने हाल ही में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी किया है, जिसमें युजवेंद्र चहल को बाहर कर दिया गया है. उम्मीद है कि आईपीएल के इस सीजन में धाकड़ परफॉर्मेंस देने के बाद वह टीम इंडिया में अपनी जगह वापस बना पाए.

Show More

Related Articles

Back to top button