NationalSports

आईपीएल की टीमें हो जाएं सावधान ! टूर्नामेंट से पहले CSK के इस खिलाड़ी शतक ठोककर मचाया कोहराम…

आईपीएल से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए और उनके फैंस के लिए खुशखबरी सामने आई है. रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु के खिलाफ शार्दुल ठाकुर ने गेंदबाजों के धागे खोलते हुए शानदार शतक ठोक दिया है. शार्दुल ने शतक छक्का मारकर पूरा किया है. शार्दुल की बल्लेबाजी को देखकर भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी हैरान रह गए. अश्विन ने ठाकुर को ‘लॉर्ड बीफी’ कहा और मजाकिया अंदाज में उनसे इतना अच्छा नहीं खेलने के लिए कहा.

शार्दुल इससे पहले प्रथम श्रेणी मैचों आठ अर्धशतक लगा चुके थे. उन्होंने 12 साल के करियर में पहला शतक लगाया है. शार्दुल के नाम टेस्ट में भारत के लिए चार अर्धशतक लगाया है. उनके नाम वनडे में भी एक अर्धशतक है. तमिलनाडु के खिलाफ शतक लगाकर एक बार फिर से शार्दुल ने साबित कर दिया कि वह टीम इंडिया में बतौर गेंदबाजी ऑलराउंडर वापसी कर सकते हैं.

शार्दुल ठाकुर पिछले साल वनडे विश्व कप के दौरान भारतीय टीम में थे. उसके बाद से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. शार्दुल का चयन नहीं हो रहा है. शार्दुल ने इस शतक से चयनकर्ताओं को संकेत दे दिया है. शार्दुल भारत के लिए 11 टेस्ट, 47 वनडे और 25 टी20 मैच खेल चुके हैं. टेस्ट में उनके नाम 331 रन और 31 विकेट हैं. वनडे में उन्होंने 329 रन बनाने के साथ-साथ 65 विकेट लिए हैं. टी20 में उन्होंने 69 रन बनाने के अलावा 33 विकेट लिए हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button