Hyundai Inster EV : शोकेस किया गया Hyundai Inster EV का मॉडल, शानदार डिजाइन और जबरदस्त फीचर्स के साथ जल्द आ सकती है ये कार
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-30T170350.969.jpg)
Hyundai ने Hyundai Inster EV माइक्रो एसयूवी को पेश कर दिया है. Inster, हुंडई की एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार होगी और यह सब-कॉम्पैक्ट माइक्रो एसयूवी Casper के मोडिफाइड प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. Inster काफी हद तक 3.5-मीटर लंबी ICE Casper से मिलती जुलती है. हुंडई इन्स्टर ईवी (Hyundai Inster EV) के शोकेस किए गए मॉडल में शानदार डिजाइन मिलेगा.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-30T170350.969-1024x576.jpg)
इस कार में मजबूत फेंडर्स, बोल्ड स्किड प्लेट, हाई-टेक सर्किट बोर्ड-स्टाइल वाले बम्पर, LED DRL (डेटाइम रनिंग लाइट), टेल लैंप, पिक्सल ग्राफिक टर्न सिग्नल्स, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, डुअल टोन एक्सटीरियर, ब्लैक रूफ, 15-इंच स्टील व्हील/ अलॉय व्हील और 17 इंच अलॉय व्हील्स का विकल्प मिलेगा. कार के टॉप-एंड वैरिएंट में 17-इंच के व्हील हैं जो एक छोटी कार में पहले नहीं देखने को मिलते थे. इतना ही नहीं हुंडई इंस्टर ईवी में 10.25-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन दिया गया है. साथ ही इसमें वायरलेस चार्जिंग और वन-टच सनरूफ, 64 कलर एलईडी एम्बिएंट लाइट्स जैसे आधुनिक फीचर्स भी दिए गए हैं.
कार में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) मिलेगा, जिसमें पार्किंग कॉलिजन अवाइडेंस असिस्ट रियर, सराउंड व्यू मिरर, ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर, फॉरवर्ड कॉलिजन अवाइडेंस असिस्ट शामिल होंगे. इसके अलावा लेन फॉलोविंग असिस्ट, लेन कीपिंग असिस्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक कॉलिजन अवाइडेंस असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट कॉलिजन अवाइडेंस असिस्ट फीचर्स भी मिल सकते हैं.
इस कार के बेस वेरिएंट में 71.1 किलोवाट का मोटर दिया गया है जो 97 पीएस की पॉवर और 147 एनएम का टॉर्क पैदा करता है. वहीं दूसरे मॉडल में 84.5 किलोवाट का मोटर फिट है जो 115 पीएस की पॉवर के साथ 147 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. कीमत की बात करें तो भारत में इसकी शुरुआती कीमत 12 लाख हो सकती है.