Technology

बाइक लेने जा रहे हैं तो जल्दी कीजिए, 1 जुलाई से बढ़ेंगे दाम, जानिए कितनी महंगी होगी बाइक और स्कूटी

बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो जून के अंत तक आप खरीद लें. क्योंकि बाइक के दाम बढ़ने वाले हैं. दरअसल, हीरो मोटोकॉप (Hero MotoCorp) 1 जुलाई 2024 से बाइक के एक्स-शो रूम प्राइस में बढ़ोतरी (hero motocorp price hike) करने जा रहा है.

कंपनी के मुताबिक बाइक 1,500 रुपये तक महंगी हो सकती है, जो मॉडल और वैरिएंट के हिसाब से अलग-अलग भी हो सकती है. बताया जा रहा है कि ज्यादा इनपुट लागत के प्रभाव को आंशिक रूप से संतुलित करने के लिए कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है. कीमतों में बढ़ोतरी के बारे में कंपनी ने प्रेस रिलीज के जरिए जानकारी दी है.

हीरो मोटोकॉर्प का शेयर (Hero MotoCorp Share) सोमवार को बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखा है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर सोमवार दोपहर कंपनी का शेयर 0.68 फीसदी या 37.15 रुपये की बढ़त के साथ 5,489.05 रुपये पर ट्रेड करता दिखाई दिया. इस शेयर का 52 वीक हाई 5,894.30 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 2,768.55 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप सोमवार को बीएसई पर 1,09,743.19 करोड़ रुपये पर बंद हुआ था.

बता दें कि ये बढ़ोतरी हीरो के सभी मॉडल्स पर की जाएगी. हीरो की बाइक और स्कूटर की कीमत में बढ़ोतरी का असर कंपनी के बेस्ट सेलिंग मॉडल हीरो स्पलेंडर (Hero Splendor), हीरो पैशन (Hero Pass.on) और हीरो ग्लैमर (Hero Glamour) पर भी देखने को मिल सकता है.

Show More

Related Articles

Back to top button