Chhattisgarh

‘रायपुर दक्षिण सीट पर उम्मीदवार उतारने सांसद बृजमोहन से सलाह लेगी कांग्रेस’ ! पूर्व मंत्री शिव डहरिया के बयान से मची हलचल

रायपुर. रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से विधायक बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के बाद उप चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. इस बीच पूर्व मंत्री शिव डहरिया का बड़ा बयान सामने आया है. डहरिया ने कहा कि इस सीट पर किसे उम्मीदवार बनाना है इसके लिए कांग्रेस बृजमोहन अग्रवाल से सलाह लेगी. दरअसल, मीडिया से बातचीत के दौरान डहरिया ने कहा कि प्रत्याशी बनाने को लेकर कांग्रेस सांसद बृजमोहन अग्रवाल से सलाह लेगी. बृजमोहन अग्रवाल दुखी हैं, उन्हें केंद्र में मंत्री नहीं बनाया गया. इसका फायदा कांग्रेस पार्टी को मिलेगा.

बृजमोहन अग्रवाल को केंद्र में जगह ना मिलने को लेकर विपक्ष लगातार इस पर चुटकी ले रहा है. क्योंकि बृजमोहन अग्रवाल ने करीब 4 दशक तक लगातार विधायक और मंत्री रहकर राजनीति में अपना कद बेहद बड़ा किया है. अब ऐसा नेता जो लगातार 8 बार विधायक चुना गया हो. जिसे छत्तीसगढ़ भाजपा का संकटमोचन कहा जाता हो, भला केंद्र ने उसे क्यों मौका नहीं दिया. अब तक कोई जिम्मेदारी बृजमोहन को नहीं मिली है. ऐसे में विपक्ष का चुटकी लेना लाजमी है.

कांग्रेस में शामिल होने का ऑफर

ये कोई पहली बार नहीं है कि जब शिव डहरिया ने बृजमोहन अग्रवाल को लेकर ऐसा बयान दिया है. इससे पहले भी बीते दिनों उन्होंने अग्रवाल को बड़ा ऑफर दिया था. डहरिया ने इससे पहले भी एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा में सिर फुटौव्वल चल रहा है. बृजमोहन अग्रवाल इस्तीफे के बाद भी 6 महीने मंत्री रहने की बात कह रहे हैं. डहरिया ने कहा कि ये तो आने वाले समय में पता चलेगा की वो कांग्रेस में रहेंगे या बीजेपी में.

हमारे यहां सब मिलेगा..

डहरिया ने बृजमोहन को ऑफर देते हुए कहा था कि वो कांग्रेस में आ जाएं, जो चाहे वो मिलेगा. बृजमोहन अग्रवाल के अन्य विधायकों को अपने साथ लाने के सवाल पर डहरिया ने कहा था कि अब देखते हैं वो किनको लेकर आते हैं. आ तो जाएं बस, हमारे यहां सब मिलेगा.

Show More

Related Articles

Back to top button