Technology

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G की डिटेल्स आई सामने, जानिए क्या हैं फीचर्स

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G के लिए कंपनी ने एक माइक्रोसाइट लॉन्च की है. जहां पर इसका डिजाइन भी सामने आ गया है. कंपनी ने आधिकारिक तौर पर जानकारी दे दी है कि भारत में OnePlus Nord CE4 Lite 5G को लॉन्च किया जा रहा है.

इस फोन को कंपनी ने ब्लू कलर वेरिएंट में शोकेस किया है. इसी के साथ OnePlus Nord CE4 Lite 5G की लॉन्च डेट को लेकर भी जानकारी दे दी गई है. वनप्लस का नया फोन 24 जून को शाम 7 बजे लॉन्च हो रहा है. OnePlus Nord CE4 Lite 5G स्मार्टफोन Sony LYTIA कैमरा और OIS के साथ आएगा. सात ही फोन में 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा और डुअल LED फ्लेश मिलेगा.

इसे भी पढ़ें : धांसू कैमरा, शानदार बैटरी बैकअप समेत दमदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च में हुआ Motorola Edge 50 Ultra, जानिए कब से और कितने में मिलेगा ये सेट

ब्रांड ने डिवाइस के मेगा ब्लू कलर को टीज किया है और पुष्टि की है फोन में 8जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. फोन में AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसे 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ जोड़ा गया है. इसके अलावा फोन में 2100 नीट्स की पीक ब्राइटनेस मिलने वाली हैं. वहीं पावर के लिए फोन में 5500mAh बैटरी और 80W SUPERVOOC वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा.

Show More

Related Articles

Back to top button