
दिल्ली. सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की. इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू ने नरेंद्र मोदी को सरकार बनाने का न्योता दिया. ऐसें में अब 9 जून को नवगठित सरकार का शपथ ग्रहण होना तय हुआ है.
बता दें कि एनडीए (NDA) ने सरकार बनाने का दावा पेश करते हुए राष्ट्रपति को समर्थक सांसदों की लिस्ट सौंपी थी. इससे पहले नई दिल्ली में एनडीए की संसदीय दल की बैठक भी हुई थी. इस बैठक के दौरान टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू और जदयू प्रमुख नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना था.

इसे भी पढ़ें- Akhilesh Yadav Will Resign: लोकसभा चुनाव जीतने के बाद अखिलेश यादव देंगे इस्तीफा, दोबारा होगा चुनाव…
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को पुराने संसद भवन में एनडी संसदीय दल की बैठक में राजनाथ सिंह ने यह प्रस्ताव रखा. इस दौरान सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पास किया गया. प्रस्ताव के दौरान टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मंच पर मौजूद रहे.