National
BREAKING : महेंद्रगढ़ में बस पलटने से 5 बच्चों की मौत, कई घायल, हालत नाजुक

हरियाणा. महेंद्रगढ़ जिले में कनीना कस्बे के गांव उन्हानी के पास एक सड़क हादसा हो गया. जिसमें 5 बच्चों की मौत हो गई है. स्कूल बस पलटने से बच्चों की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में 15 से ज्यादा बच्चे घायल बताए जा रहे हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

हादसे की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर जुट गए. वहीं राहगीरों ने एक-एक कर बच्चों को बस से निकाला. इधर कुछ देर में बच्चों के अभिभावक भी आनन फानन में मौके पर पहुंच गए.
राहगीरों ने दुर्घटना की जानकारी पुलिस को भी दी. जिसके बाद पुलिस भी मौके प र पहुंची. कुछ बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है. फिलहाल उन्हें बेहतर ईलाज के लिए रेवाड़ी रेफर कर दिया गया है.