मौत की ‘खौफनाक ट्रिप’: घूमने गए 7 लोग भीषण सड़क हादसे का हुए शिकार, 4 की मौके पर मौत, 3 लड़ रहे जिंदगी और मौत की जंग

Kulgam Road Accident: एक भीषण सड़का हादसा हुआ है. जहां एक वाहन ओवर लोड ट्रक सड़क पर जा फिसला और 7 लोगों से सवार कार से जा टकराया. हादसे में मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं घटना में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
बता दें कि पूरा हादसा जम्मू कश्मीर कुलगाम जिले के निपोरा इलाके में घटी है. जहां एक ओवरलोड वाहन काजीगुंड से श्रीनगर जा रहा था. इस दौरान वह निपोरा के ग्रिड स्टेशन के पास बीच सड़क पर फिसल गया और कार से जा टकाराया. हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए और सभी कार सवार गाड़ी में ही फंस गए. घटना में जिन 4 लोगों की मौत हुई है, वो पंजाब के मोगा जिले के रहने वाले हैं. सभी घूमने के लिए जम्मू कश्मीर आए हुए थे.

वहीं हादसे को लेकर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा,”आज कुलगाम में एक दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में बहुमूल्य जिंदगियों की हानि के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. मैंने जिला प्रशासन को प्रभावित परिवारों को नियमानुसार सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है.”